Rule Change 2025: नया साल यानी 2025 शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं। नए साल के साथ कुछ ऐसे नए नियम भी आ रहे हैं, जिनका असर सीधे लोगों के बजट पर होगा। इन नियमों में कार की कीमतें, एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमतें, पेंशन से जुड़े नियम, अमेज़न प्राइम मेंबरशिप, UPI 123पे के नियम और एफडी (FD) से शामिल हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-
LPG सिलेंडर के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर माह की पहली तारीख को एलपीजी (LPG) की कीमतों की समीक्षा करती हैं। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में पिछले कुछ महीनों से बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में फिलहाल कीमत 803 रुपये है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत $73.58 प्रति बैरल है, जिसके चलते भविष्य में कीमतों में बदलाव हो सकता है।
कारों की कीमत में वृद्धि
लोगों के लिए नए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा। दरअसल 1 जनवरी, 2025 से मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा (Honda), मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में 3% तक वृद्धि करेंगी। कंपनियों ने इस बढ़ोतरी का कारण उत्पादन लागत के बढ़ने को बताया है। ऐसे में, अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
अमेज़न प्राइम मेंबरशिप से जुड़े नए नियम
अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के नियमों में बदलाव की घोषणा की गई है, जो 1 जनवरी, 2025 से लागू किए जाएंगे। नए नियमों के तहत एक प्राइम अकाउंट से केवल 2 टीवी पर ही प्राइम वीडियो को स्ट्रीम किया जा सकेगा। अगर कोई तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहता है, तो इसके लिए अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बता दें कि पहले, प्राइम मेंबर एक ही अकाउंट से पांच डिवाइस तक वीडियो स्ट्रीम किया जा सकता था।
UPI 123पे की नई ट्रांजैक्शन लिमिट
फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा शुरू की गई UPI 123पे सेवा में ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई गई है। पूर्व में इस सेवा के तहत अधिकतम 5,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता था, लेकिन अब यह लिमिट 10,000 रुपये कर दी गई है। यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी।।
एफडी के नियम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने NBFCs और HFCs के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। जिसके नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों के तहत फिक्स डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी प्रावधान किए गए हैं। इसमें जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखने और डिपॉजिट का बीमा कराने जैसे बदलाव शामिल किए गए हैं।
पेंशन निकालने के नियमों में बदलाव
नया साल पेंशनरों के लिए राहत लेकर आ रहा है। 1 जनवरी, 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन निकासी के नियमों को सरल कर दिया है। अब पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में यह सुविधा पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।