महासमुंद. नगर के क्लब पारा के एक घर में आए दिन हो रही चोरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। महिला ने जब कमरे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखनी शुरू किया तो पूरा मामला सामने आ गया। मामले में महिला की बहू ही आरोपी निकली। जिसके खिलाफ रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि आवेदिका श्रीमती भारती चन्द्राकर पति विष्णु चन्द्राकर (उम्र 54 वर्ष) निवासी क्लब पारा महासमुंद के द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत आवेदन पत्र की जांच की गई। महिला ने आवेदन में बताया था कि मेरे पुत्र प्रिंस का विवाह 24.06.2019 को आदर्श नगर दुर्ग निवासी राज कुमार चन्द्राकर की पुत्री पूजा चन्द्राकर से हुआ है। मेरी बहू पूजा का व्यवहार विगत कुछ समय से अत्यंत संदिग्ध था, मेरे लाकर से विगत कुछ समय से सोने के गहने और नगद रकम की चोरी हो रही थी।
जब कुछ दिनों पूर्व सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा गया तो पता चला कि मेरी बहू पूजा चन्द्राकर द्वारा ही बार-बार मेरी आलमारी और लाकर को खोलकर लगभग 5.67 तोला गहना अनुमानित 3 लाख रुपए और 70000 रुपए नगद की चोरी की है। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया उक्त लाकर की चाबी सिर्फ मेरे पास ही रहती थी, मेरी बहू पूजा चन्द्राकर द्वारा बिना मुझसे पूछे और जानकारी दिये उक्त सोने के गहने की चोरी और अफरा तफरी की गई है। उक्त गहने मेरे व्यक्तिगत है जिसे मै अपने मायके से लाई हूं या उन्हे मेरे पति व बेटे मुझे खरीद कर दिया है। महिला ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा कि इस प्रकार मेरी बहू ने मेरी अलमारी से मेरे सोने के गहने 1 नग सोने का लंबा हार वजन 30.1 ग्राम, 1 नग सोने की चैन वजन 20 ग्राम, 1 नग सोने का लाकेट वजन 6.07 ग्राम तथा नगद रकम की चोरी की है।
यह भी पढ़ें – खेत से सोलर पंप सेट की चोरी, पिथौरा थाने में अपराध दर्ज
पुलिस ने बताया कि आवेदिका द्वारा घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज को एक पेन ड्राइव में स्टोर करके दिया गया है, जिसका अवलोकन करने पर पूजा चन्द्राकर के द्वारा उक्त घटना घटित करते हुये दिखाई दे रही है। शिकायत जांच पर आरोपी पूजा चन्द्राकर के द्वारा किया गया कृत्य अपराध धारा 305(A) BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।