Friday, September 20, 2024
HomeChhattisgarhबागबाहरा के 2 पान दुकानों में हजारों की चोरी

बागबाहरा के 2 पान दुकानों में हजारों की चोरी

WhatsApp GroupJoin

महासमुंद. बागबाहरा के दो पान दुकानों में हजारों की चोरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के पास स्थित पान व चाय दुकान तथा रेलवे स्टेशन चौक के पास के एक पान दुकान से चोरी हुई है। मामले की रिपोर्ट बागबाहरा थाने में दर्ज कराई गई है।

बागबाहरा पुलिस को प्रकाश पानिग्रही पिता जनार्दन पानिग्रही निवासी वार्ड नं 03 थानापारा ने बताया कि मेरी जनपद पंचायत के पास बागबाहरा में पान एवं चाय दुकान है। 25 मई से 28 मई तक मेरी दुकान बंद थी, जब मैं 29 मई को दुकान आया तो देखा कि दुकान का पीछे का हिस्सा कटा हुआ था और सामान  बिखरा हुआ था। मेरे दुकान से गोल्ड फ्लेग 20 पैकेट कीमत 2000 रूपये, 30 पैकेट फ्लेग कीमत 2100 रूपये, क्लासिक 10  पैकेट कीमत 2000 रूपये, राजश्री 15 पैकेट कीमत 1875 रूपये, आशिकी 20 पैकेट कीमत 2500 रूपये, विमल पैकेट कीमत 625 रूपये, पान पराग 05 पैकेट कीमत 1100 रूपये सिग्नेचर 05 पैकेट कीमत 1100 रूपये, कूपन 300 रूपये, नगदी 900 रूपये समेत कुल करीबन  14500 रूपये की चोरी हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।

इसी तरह एक दूसरे मामले में  रेलवे स्टेशन चौक बागबाहरा के पान दुकान में भी चोरी की घटना हुई है। पुलिस को दशरथ मानिकपुरी पिता गरीबदास मानिकपुरी (49) ने बताया कि डीडी पान पैलेश के नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह 28 मई की रात 11 बजे अपने पान ठेला को बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन 29 मई की सुबह 6.00 बजे पान ठेला आया तो देखा पान ठेला पर काउंटर के नीचे आने जाने के लिए छोटा सा दरवाजा है जो खुला हुआ था तब मैं चोरी होने आशंका पर पान ठेले को खोल कर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। सामान की मिलान करने पर 08 पैकेट गोल्ड फ्लेग कीमत 720 रूपये, 07 पैकेट टोटल कीमत 420 रूपये, 07 पैकेट फ्लेग कीमत 455 रूपये, 07 पैकेट आशिकी गुटखा कीमत 875 रूपये , 07 राजश्री गुटखा कीमत 875 रूपये, 05 पैकेट सितार कीमत 575 रूपये एवं नगदी रकम लगभग 600  रूपये कुल लगभग 4520 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – तालाब से मछली निकालने के दौरान मारपीट, जान से मारने की धमकी

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular