स्कूल से 25 हजार के सामानों की चोरी, अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. स्कूल से 25 हजार के सामानों की चोरी के मामले में प्रभारी प्राचार्य ने पिथौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को जांच विवेचना में लिया है।

पिथौरा थाने में शासकीय उच्चर माध्यमिक विघालय ग्राम गड़बेड़ा  में प्रभारी प्राचार्य नंद कुमार चौधरी पिता डिग्रीलाल चौधरी ने रिपोर्ट लिखाई है कि 3 सितंबर को 10 बजे स्कूल गया तब मुझे पता चला कि किसी अज्ञात  व्यक्ति के द्वारा स्कूल के सामान को चोरी कर लिया गया है।

इसके बाद तब मैने स्कूल स्टफ रमेश प्रजापति, मेदनी कुमार पटेल, गौरीशंकर पटेल एवं प्यून जमुना प्रसाद जलक्षत्री के साथ जाकर देखा तो 1 नग सूक्ष्मदर्शी कीमत करीबन 15000, 1 नग बेट, 4 नग बल कीमत करीबन 1000 रुपए अतिरिक्त कक्ष, 1 नग इलेक्ट्रानिक डिजिटल स्केल 3000 रूपये 1 नग बैटरी 6 वोल्ट कीमत करीबन 1000 रूपये रसायन प्रयोगशाला से , 1  इंडक्शन कीमत 3500 रूपये, 1 स्टील ड्रम पुरानी 1500 रूपये  बिल्डिंग से कुल 25000 रूपये की चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कर ली। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें – मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे दो लोगों पर कार्रवाई, 5 गाय-बछड़े छुड़ाए गए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now