जिले के दो स्कूलों में चोरी, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जिले के टेमरी और कोल्दा के स्कूलों में चोरी का मामला सामने आया है। इन मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेमरी के प्रभारी प्राचार्य मदनलाल पटेल पिता रामजी पटेल ने बताया कि 2 सितंबर की सबह करीबन 9.30 बजे स्कूल पहुंचा तो स्कूल के चपरासी दिवाकर चक्रधारी ने बताया कि स्कूल मेन गेट एवं कार्यालय और कुछ क्लास रूम के कुंडी टूटे हुए है ।

प्रार्थी ने बताया कि मेरे साथ दिवाकर चक्रधारी एवं अन्य शिक्षक कार्यालय एवं कक्षा रूम को चेक किये तो पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुंडी को तोड़कर कमरों में रखे स्कूल को आबंटित सामान 1 नग क्राउन पुरानी इस्तेमाली टीवी 43 इंच एवं डीटीएच बाक्स कीमत लगभग 15000 रुपए, सीपी प्लस कैमरा एवं डीवीआर कीमत लगभग 2500 रुपए, सीपी प्लस 50 एमटीआर बुलेट कैमरा कीमत लगभग 1500 रुपए, सीपी प्लस 30 एमटीआर बुलेट कैमरा कीमती लगभग 2000 रुपए, 01 नग 20 इंच मानीटर डेल कंपनी का कीमत लगभग 3000 पुराने बैटरी, स्क्रू ड्रायवर, केबल वायर एवं कुछ अन्य सामान कुल 24000 रुपए गायब थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें – असिस्टेंट इंजीनियर के सूने मकान से ढाई लाख से ज्यादा की चोरी

वहीं दूसरे मामले में तेंदूकोना थाना अंतर्गत ग्राम कोल्दा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला में चोरी की घटना हुई है। पुलिस को प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार दीवान पिता भिखाराम दीवान ने बताया कि 26 अगस्त की रात 11-12 बजे के बीच शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला कोल्दा के कमरे में रखे एक नग लैपटाप कीमत 21150 रुपए को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now