सबमर्सिबल पंप एवं दुकान में चोरी, महिला-पुरूष गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सबमर्सिबल पंप और दुकान में चोरी के मामले में सांकरा पुलिस ने महिला-पुरूष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पंप और नगद रकम बरामद किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया राजकुमारी चौहान ग्राम लोहराकोट महासमुंद थाना सांकरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 सितंबर को मै अपने मायके बसना चली गयी थी। घर में कोई नही था। करीब 15-20 दिन बाद वापस घर आकर देखने पर पता चला कि घर के सामने बोरवेल में लगा 1 HP का सबमर्सिबल मोटर पंप एवं केबल वायर जुमला कीमत 10000 रुपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना सांकरा में अपराध धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़ें – प्रधान पाठक के भाई के घर से रानीहार समेत 85000 रुपए के जेवर की चोरी

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा एक महिला सत्यभामा चौहान पति सुधु विश्वकर्मा (उम्र 48 साल) इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 01 बसना व अजय चौहान पिता विश्राम चौहान (उम्र 42 वर्ष) वार्ड नंबर 12 शहीद वीर नारायण सिंह चौक बसना को पुलिस हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ की गई। जिस पर आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किए और बताया कि ग्राम बल्दीडीह में मोटर पंप केवल वायर व अग्रवाल किराना स्टोर बसना से नगदी रकम 40000 रूपये चोरी करना व चोरी की सामान व पैसा को जोगनीपाली में रखना बताया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से मोटर पंप, केवल वायर व अग्रवाल किराना स्टोर बसना से नगदी रकम 9000 रुपए जब्त कर थाना सांकरा में अपराध धारा 303(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now