महासमुंद. कमरों को बंद कर चौकबेड़ा निवासी सहायक शिक्षक के घर से अज्ञात चोर ने सोने-चांदी के आभूषण और नगद रकम चोरी कर लिए। घटना की रिपोर्ट तेंदूकोना थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार चौकबेडा निवासी व खाडादरहा में सहायक शिक्षक गुलाब शंकर दीवान पिता सुकदेव दीवान के घर 3 जनवरी की रात करीब एक बजे तोड़ फोड़ की आवाज आई। जिस पर शिक्षक की उर्मिलाबाई दीवान ने छोटे भाई टिकेश चंद्र दीवान को आवाज देकर उठाया, लेकिन वह नहीं उठा। तब प्रार्थी को रात्रि 01.24 बजे मोबाईल कॉल कर बोली कि घर में तोड़फोड़ की आवाज आ रही है।
प्रार्थी जब ने बाहर निकलने के लिये दरवाजा खोला, लेकिन वह बाहर से बंद था।तब उसने अपने मां को बताया कि मेरे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है और टिकेश का भी दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद टिकेशचंद्र ने पड़ोस के मोनू दीवान को फोन कर कहा कि मेरे घर में कोई चोर घुसा है, बाहर से सभी का दरवाजा बंद कर दिया है। इसके बाद तब मोनू दीवान और रमन पटेल ने आकर दरवाजा खोला।
बाहर आकर देखने पर पूजा वाले कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लकड़ी के आलमारी का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे 70,000 रुपए नगदी रकम तथा पुरानी इस्तेमाली 1 तोला सोने की चैन कीमत करीबन 7000 रुपए, एक जोड़ी चांदी की ऐंठी 15 तोला कीमत करीबन 4500 रुपए, 03 जोड़ी चांदी की पैरपट्टी 8 तोला कीमती करीबन 2400 रुपए, 06 नग चांदी की चूड़ी 06 तोला कीमती करीबन 1800 रुपए, एक चांदी की करधन 20 तोला कीमत करीबन 6000 रुपए कुल कीमत 91700 रुपए को चोरी कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।