महासमुंद. सिटी कोतवाली अंतर्गत क्लबपारा में रहने वाले रिटायर्ड टीचर के घर से सोने-चांदी के आभूषणों समेत करीब 80 हजार रुपए की चोरी की घटना हुई है। साथ ही उनके किराएदार के घर का दरवाजा भी खुला मिला। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस को क्लबपारा में संजू कोचिंग के पास रहने वाले सेवानिवृत्त व्याख्याता खिलावन राम चंद्राकर पिता हीराधर चंद्राकर (75 साल) ने बताया कि 4 जुलाई की शाम को करीब 50 बजे मैं और मेरी पत्नी मकान में ताला लगाकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल ग्राम गांजर बागबाहरा गये थे। वहीं उनके घर के किराएदार भी बाहर गए हुए हैं, इसलिए उनके मकान में ताला लगा हुआ था।
प्रार्थी ने बताया कि 6 जुलाई को शाम 6.30 बजे मैं अपने परिवार के साथ वापस आकर घर के लोहे के गेट में लगे ताला को खोलने लगा लेकिन वह नहीं खुला। जिसे मेरे पुत्र हिमांशु चंद्राकर के सहयोग से तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो नीचे किराएदार का कमरा खुला हुआ था एवं ऊपर के हाल का दरवाजा खुला था ।
वहीं घर के अंदर बेडरूम में सामान बिखरा हुआ था और आलमारी खुले हुए थे। जब चेक किया तो पाया कि आलमारी मे रखे एक जोड़ी सोने का टॉप्स वजन 3.84 ग्राम कीमत 19200 रुपए, एक नग सोने का छल्ला वजन 3.180 ग्राम कीमत 8600 रुपए, एक नग सोना छल्ला वजन 3.150 ग्राम कीमत 8950 रुपए, एक नग सोना छल्ला वजन 4.330 ग्राम कीमत 13500 रुपए, एक नग सोने की अंगूठी वजन 2.470 ग्राम कीमत 11362 रुपए, एक नग चांदी की पायल 59.5 ग्राम कीमत 4165 रुपए एवं कुछ नगदी रकम 15000 रुपए सहित कुल लगभग 80777 रुपए गायब थे।
प्रार्थी ने बताया कि उनके किराएदार के घर में भी पेटी एवं दो आलमारी खुली हुई थी, उसमें से क्या सामान चोरी हुए हैं, मुझे जानकारी नहीं है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए) 331 (3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – बाइक चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, बसना इलाके में हुई वारदात पर कार्रवाई