महासमुंद. नगर के कुम्हारपारा में क्लिनिक संचालक से साढ़े सात लाख की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर क्लिनिक को सील करने के नाम पर भयभीत करते हुए साढ़े सात लाख की वसूली कर ली थी। इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ कई थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।वहीं साल भर पहले आरोपी सीआईडी अधिकारी बनकर मुंगेली में भी ठगी की वारदात कर चुका है।
यह है पूरा मामला
महासमुंद पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि प्रार्थी व कुम्हारपारा में श्रीराम केयर क्लिनिक संचालक शेषनारायण गुप्ता पिता लक्ष्मीचंद गुप्ता रिपोर्ट लिखाई थी कि 11 नवंबर को 11.10 बजे अपने क्लिनिक में मरीज देख रहा था।
उसी दौरान एक व्यक्ति मेंरे क्लिनिक में प्रवेश किया और अपने आप को ड्रग इंस्पेक्टर बताते हुए मेडिसिन स्टॉक को चेक करने की बात कही और खुद को बहुत बड़े अधिकारी होने का धौंस दिखाते हुये मेंरे मेडिसिन स्टाक को गलत बताते हुए क्लिनिक को सील करने की बात कही।
आरोपी ने मुझे अपनी बातों के झांसे में लेकर मामला सेटल करने के लिए धोखाधड़ीपूर्वक 750000 रुपए नगदी रकम ले लिया, जो रकम दवाईयों के विक्रय करने से मिली थी जिसे मुझे लाभांश छोड़कर दवा एजेंसियों को भुगतान करना था। रिपोर्ट पर थाना महासमुंद में अपराध धारा 318(4), 319(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी को
पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देखा गया और मुखबिरों को उक्त फोटो को भेजकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि उक्त धोखाधड़ी करने वाले के चेहरे मिलता जुलता एक व्यक्ति बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर बैठा है। मुखबिर की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन बागबाहरा में जाकर संदेही व्यक्ति से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम स्मिथ सेठी पिता अभेराम सेठी (40 वर्ष) सोहिया अभिमन्यु जगन्नाथ मगर रोड नं. 01 झालपाडा भुनेश्वर थाना लक्ष्मी सागर जिला खुर्दा भुनेश्वर, ओडिशा का निवासी होना बताया।
पुलिस की पूछताछ के दौरान संदेही द्वारा पुलिस को मनगढंत बातें कहकर गोलमोल जवाब दे रहा था। लेकिन तकनीकी तथ्यों एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने परआरोपी ने श्रीराम केयर क्लिनिक कुम्हारपारा, महासमुंद में जाकर 750000 रुपए की का धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार कीमत 4,00,000 रुपए को जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें – शिक्षक के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी