महासमुंद. बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक को बाहर बुलाकर दो लोगों ने मारपीट कर दी। मामला पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम गोंगल का है।
पटेवा पुलिस ने बताया कि लुकेश्वर सिंह ध्रुव पिता प्रताप सिंह ध्रुव निवासी ग्राम दुरूगपाली थाना पिथौरा जिला महासमुन्द शासकीय प्राथमिक शाला गोंगल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। 20 दिसंबर की दोपहर करीबन 2.40 बजे शासकीय प्राथमिक शाला गोंगल में बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी झलप के खगेश पटेल पिता गोपी पटेल और सुमित गिलहरे पिता नारायण गिलहरे स्कूल में आए और गुरुजी बाहर आ कहते हुए बुलाया।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जब कक्षा से बाहर आया दोनों आरोपियों ने मारपीट करते हुए गालियां और जान से मारने की धमकी दी। पटेवा पुलिस ने मामले में शिक्षक की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – प्रीमियम शराब दुकान में करीब 37 लाख का गबन, चार लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज, जानें किस तरह चल रहा था खेल