महासमुंद. ग्राम डूमरपाली में महुआ बीन रही एक वृद्धा के साथ उसके बेटे ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है। वृद्धा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि डूमरडीह की लक्ष्मीबाई ठाकुर पति सेवकराम ठाकुर वृद्धावस्था होने से ज्यादा काम काज नहीं करती है। वह अपने मंझले पुत्र भगवान सिंग ठाकुर के साथ रहती है। वह 25 मार्च की सुबह महुआ बीनने के लिए अपने खेत में गई थी।
करीबन 8 बजे वृद्धा का छोटा लड़का युवराज ठाकुर आया और मेरे पेड़ के महुआ को क्यों बीन रही हो कहते हुए हाथ में पकड़े लकड़ी के डंडे से मारपीट करने लगा मारपीट करने से महिला के बायें पैर, जांघ, कमर, पीठ, सिर में चोट आई है। इस दौरान आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में खल्लारी थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
- कोढ़ा से लोड ट्रक रास्ते से गायब, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
- दो दंतैलों ने सिरपुर रोड को पार किया, छह गांवों के लिए हाई अलर्ट
- चार दिन बाद शनि की बदलेगी चाल, नौकरी, करियर और व्यवसाय पर व्यापक प्रभाव, ये उपाय करें (Shani Gochar 2025)
- रायपुर : लोगों को दिक्कत न हो इसलिए छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे ये ऑफिस
- Bihar Home Guard Bharti 2025: होमगार्ड के 15 हजार पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 16-04-2025