TVS Apache RTR 310 : देश की Bike निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल TVS Apache RTR 310 को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। शानदार फीचर्स, स्पोर्टी लुक और हाईटेक तकनीक से लैस इस नेक्ड मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) निर्धारित की गई है।
TVS मोटर्स ने इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो कि अब तक किसी भी दोपहिया निर्माता कंपनी ने अपने किसी मॉडल में इस्तेमाल नहीं किया था। ये कंपनी के मौजूदा स्पोर्ट बाइक Apache RR 310 के मुकाबले लगभग 29,000 रुपये तक कम है।
TVS Apache RTR 310 पावर और परफॉर्मेंस
TVS Apache RTR 310 के फीचर्स में कंपनी ने 312 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का उपयोग किया है जो कि आपको BMW 310 में भी मिलता है। ये इंजन 35.6hp की पावर और 28.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, साथ ही एक परफॉर्मेंस बाइक होने के नाते इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है। TVS Apache RTR 310 की टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है और ये बाइक महज 2 सेकंड में 45।6 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

TVS Apache RTR 310 लो वेट, स्पोर्टी लुक
लो वेट वाला एल्युमिनियम ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड इस मोटरसाइकिल काफी स्पोर्टी बनाया गया है, जो कि युवाओं को बेहद पसंद आएगा। ये फ्रेम पीछे की सीट और टेल सेक्शन की ओर बढ़ता है। Apache RTR 310 के फ्रंट में कंपनी ने अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ रेड कलर का मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया है। हालांकि बतौर स्टैंडर्ड इस बाइक में केवल रियर प्रीलोड एडजस्टबिलिटी सुविधा दी गई है।
दिमाग हिला देगा TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, गजब के फीचर्स, गार्जियस लुक
इस बाइक के आगे और पीछे दोनों तरफ 17 इंच के डुअल कंपाउंड रेडियल टायर दिए गए हैं। इस बाइक में 5 अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, यह हर तरह के रोड कंडिशन में बेहतर ड्राइविंग प्रदान करता है। इन मोड्स में अर्बन, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड शामिल हैं। (TVS Apache RTR 310)
TVS Apache RTR 310 एक टच से बनेगा काम
Apache RTR 310 में लैंडस्केप-ओरिएंटेड 5।0-इंच TFT ट्चस्क्रीन दी गई है, जो कि आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के तौर पर मिलती है। इस स्क्रीन में बाइक से जुड़े तमाम फीचर्स को ऑपरेट करने की सुविधा मिलती है।
पहली बार किसी बाइक में मिल रहा ये फीचर
TVS Apache RTR 310 में स्लिक LED हेडलाइट और टेल-लाइट के अलावा क्रूज़ कंट्रोल भी शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने सीट को गर्म और ठंडा करने के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। ऐसा अब तक भारतीय बाजार में बेची जाने वाली किसी भी बाइक में नहीं दिया गया था। इससे आप गर्मियों के मौसम में बाइक की सीट को ठंडा और सर्दी के मौसम में सीट को गर्म कर सकते हैं।