महासमुंद. गाड़ी के कांच टूटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, मारपीट हो गई। मामला बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अरेकेल का है। मामले को लेकर दो पक्षों ने अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गुंजा चौहान पिता होरीलाल चौहान ने बताया कि 30 मई की शाम करीब 04.30 बजे आरोपी हेमंत ताण्डी और कौशल ताण्डी के बच्चों द्वारा खेलते- खेलते पत्थर फेंक देने से मेरे मामा कैलाश के मारूति वेन का कांच टूट गया, जिसके चलते मेरी मां बच्चों को पत्थर फेंकने से मना कर समझा रही थी, उसी समय हेमन्त ताण्डी एवं कौशल ताण्डी ने बच्चों को क्यों डांट रहे हो कहकर विवाद करते हुए गाली गलौच करने लगे, जब मेरी मां कमला बाई चौहान ने गाली गलौच करने से मना किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। इस मारपीट को देख मैं बीच बचाव करने आई तो मेरे साथ भी गाली गलौच कर मारपीट किए। मेरे गले को हेमन्त ताण्डी ने पकड लिया और बांये हाथ को मरोड़ दिया जिससे मेरे हाथ एवं गला में चोट आई तथा मां कमला बाई चौहान के पीठ, कान के पास चोट आई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
दूसरे पक्ष की ज्योति नंद पति अमर सिंह नंद ने पुलिस को बताया कि 30 मई को शाम करीब 04.30 बजे कमला बाई चौहान अपने भाई कैलाश चौहान के मारूति वेन का कांच मेरे भाई हेमन्त ताण्डी और कौशल ताण्डी के बच्चों द्वारा खेलते-खेलते पत्थर फेंक देने से टूट जाने के चलते गाली गलौच कर रही थी, जब मैने मना किया तो आरोपी भारती चौहान, कमला चौहान, श्याम बाई, गुंजा चौहान आए और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए विवाद करने लगे साथ ही हाथ मुक्का से मारपीट किये। मारपीट को देखकर मेरे भाई हेमन्त ताण्डी और कौशल ताण्डी छुडाने आये, मारपीट के कारण मेरे दाहिने हाथ की कलाई एवं भाई हेमन्त ताण्डी के बांया हाथ के कोहनी में चोटें आई है। पुलिस ने मामले आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – बागबाहरा के 2 पान दुकानों में हजारों की चोरी