महासमुंद. किसानों के धान विपणन के पश्चात बकाया राशि का भुगतान शुक्रवार को मंडी परिसर में किया गया।
प्रभारी तहसीलदार श्रीधर पंडा ने बताया कि फर्म महामाया एग्रो टेक एवं साईकृपा राईस मिल के प्रोप्राइटर तेजप्रकाश चंद्राकर की अचल संपत्ति की नीलामी उपरांत प्राप्त राशि को संबंधित कृषकों को कृषि उपज मंडी समिति द्वारा भुगतान किया गया।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी किसानों को 9 मई 2023 को 79 प्रतिशत देय राशि का भुगतान किया गया है। शेष 21 प्रतिशत की राशि का भुगतान शुक्रवार को किया गया। आज भुगतान किए गए राशि 32,73,222 रुपए को मिलाकर कुल 1,55,86,770 रुपए की राशि किसानों को भुगतान किया गया। इस तरह किसानों शत प्रतिशत राशि का भुगतान किया गया है।
यह भी पढ़ें – एसडीएम कोर्ट ने महिला सरपंच को गिरफ्तार करवाकर 20 दिन के लिए भेजा जेल