महासमुंद. तेंदूकोना पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी एक कार से 12 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को वाहन क्रमांक CG10BG5207 होण्डा सिटी कार का चालक अपने वाहन को कलमीदादर बांध के पास लावारिस हालत में छोड़कर भाग गया था। इससे पहले पुलिस ने उक्त वाहन को रोकने के लिए पीछा किया, लेकिन वह तेज गति से आगे बढ़ गई। आरोपी की तलाश आसपास के जंगलों में की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद कार की तलाशी दौरान पिछले सीट के नीचे चेंबर के अंदर रखे खाकी रंग से टेपिंग किया हुआ कुल 40 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। इस दौरान पुलिस ने कुल 60 किलो 970 ग्राम गांजा कीमत करीबन 12,00,000 रूपये, कार कीमत 10,00,000 रुपए कुल 22,00,000 रुपए को जब्त का गया।