Monday, December 23, 2024
HomeAutoटाटा का नया इलेक्ट्रिक ट्रक मार्केट में लॉन्च, 1 टन सामान लोड...

टाटा का नया इलेक्ट्रिक ट्रक मार्केट में लॉन्च, 1 टन सामान लोड करने की क्षमता, सिंगल चार्ज में 161 किमी की रेंज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Motors Launch New Electric Truck: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। हर क्षेत्र में ईवी में उतारे जा रहे रहैं। इसी बीच टाटा मोटर्स ने नए इलेक्ट्रिक ट्रक को लॉन्च किया है। कंपनी ने 1 टन सामान लोड करने की क्षमता वाले टाटा Ace EV 1000 को लॉन्च किया है। इस ट्रक में सिंगल चार्जिंग में 161 किमी की रेंज मिलती है।इसमें चार नए बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ फ्लीट एज टेलीमैटिक्स सिस्टम और भी कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस Ace ईवी को नए जीरो एमीशन (Zero-emission) मॉडल के तहत मार्केट में उतारा गया है।

Tata Ace EV 1000

बता दें कि Ace EV को करीब दो साल पहले मार्केट में लॉन्च किया था। अब टाटा Ace EV 1000 को लेकर आई है। इस नए ट्रक की लॉन्चिंग पर टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल के SCV & PU के वाइस प्रेसीडेंट व बिजनेस हेड विनय पाठक ने कहा कि बीते दो साल से हमारे Ace EV के कस्टमर इस ट्रक से भरपूर लाभ उठा रहे हैं, और ये ट्रक टिकाऊ भी है। Ace EV 1000 को लेकर टाटा के बिजनेस हेड ने कहा कि हम नए ट्रक के साथ कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाना चाहते हैं, जो अलग-अलग सेक्टर में कार्य कर रहे हैं और इस ट्रक की सर्विस से अपनी इकोनॉमी को इंप्रूव करना चाहते हैं। विनय पाठक ने आगे कहा कि Ace EV 1000 ग्रीन फ्यूचर के लिए सहयोग देगा।

Ace EV 1000 पावरट्रेन

Tata Ace EV 1000 में Evogen पावरट्रेन लगा है, जिसमें सात साल की बैटरी वारंटी मिलती है। इसमें मेंटेनेंस पैकेज भी पांच साल का दिया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि हर मौसम में ये ट्रक कारगर है, क्योंकि इसमें एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। और री-जेनेरेटिव ब्रेकिंग का फीचर भी शामिल है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 27 kW या 36.2 bhp की पावर मिलती है और 130 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है।

फास्ट-चार्जिंग की सुविधा भी

Ace EV 1000 में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। ये ट्रक 105 मिनट में चार्ज होकर फिर से अपना काम करने के लिए तैयार हो जाता है। फुली लोडेड कंडीशन में भी हाई ग्रेड एबिलिटी के साथ ये ट्रक आया है। इसकी कीमत 9.21 लाख रुपये के आसपास है।

यह भी पढ़ें – Tata जल्द लॉन्च करेगा Altroz Racer, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular