Tuesday, February 4, 2025
HomeChhattisgarhटैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, पहिए के नीचे आया युवक, मौके...

टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, पहिए के नीचे आया युवक, मौके पर हुई मौत, पिता और पड़ोसी को आई चोट

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. बोरसी से सिरपुर जा रहे बाइक सवार युवक की तुमगांव तिराहा के पास टैंकर की टक्कर से मौत हो गई। घटना में युवक के पिता और पड़ोसी को चोट आई है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर तुमगांव थाने में आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरूकर दी है।

पुलिस को ग्राम बोरसी (गरियाबंद) निवासी घसियाराम यादव पिता जयलाल यादव ने बताया कि वह 28 जुलाई को बाइक क्र. सीजी 23 एम 4990 से अपने लड़के गिरीराज यादव एवं पड़ोसी लोकेश साहू के साथ बोरसी से सिरपुर जा रहा था। बाइक को उसका लड़का गिरीराज यादव चला रहा था।

यह भी पढ़ें – नवजात शिशु की मौत मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, कोठार में मिला था शव

दोपहर करीब 12.40 बजे एनएच  53 रोड तुमगांव तिराहा सरायपाली मार्ग के पास रायपुर की ओर से आ रही टैंकर वाहन क्र. GJ 04 AW9802  के चालक ने अपने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, इस टक्कर से गिरीराज  टैंकर के पहिए के नीचे आ गया, और गंभीर चोट लगने से उसकी (गिरीराज) मौके पर मौत हो गई। प्रार्थी ने बताया कि घटना में मुझे एवं लोकेश साहू को भी चोटें आई हैं। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ धारा 106(1), 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular