Subrata Roy Passes Away: सहारा ग्रुप (Sahara India Pariwar) के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार (14 नवंबर) को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। आज उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।
सहारा समूह (Sahara Group) ने एक बयान जारी कर बताया कि वे हाइपर टेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ। 12 नवंबर को तबियत खराब होने के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
सुब्रत रॉय ने लाखों गरीब और ग्रामीण भारतीयों को जोड़कर सहारा ग्रुप खड़ा किया, और बैंकिंग सुविधा दिलाई। लेकिन बाजार नियामक सेबी ने जब उनके खिलाफ कदम उठाए तो दशकों का बनाया हुआ साम्राज्य हिलने लगा। इसके बाद सहारा ग्रुप की लंबे समय से सेबी के साथ लड़ाई चल रही है।