महासमुंद. नगर के दादाबाड़ा में लगे मीना बाजार में एक युवक पानी पीकर दूसरे युवक पर थूंक दिया और ऐसा क्यों किया पूछने पर मारपीट कर भाग निकला। सिटी कोतवाली महासमुंद में प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
नया रावणभाठा महासमुंद के संजय प्रधान पिता रंजीत प्रधान ने पुलिस को बताया कि 24 जून की रात करीब 9.30 बजे दादाबाडा मैदान में लगे मीना बाजार अपने दोस्त हिमांशु हियाल के साथ घूमने गया था । मैं अपने दोस्त के साथ मीना बाजार घुम रहा था उसी समय एक लड़के ने नशे की हालत में मेरे ऊपर पानी की बोतल से पानी पीकर मेरे ऊपर थूंक दिया । जब आरोपी लड़के से मैंने ऐसा क्यों कर रहे हो कहकर कहा तो वह गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया । फिर उस लडके ने मेरे सिर को पकड़ कर अपने कलाई में पहने हुये कड़ा मारा और भाग गया।
प्रार्थी ने बताया कि मुझे मारपीट करने वाले लड़के बारे में पता चला कि उसका नाम रिंकू मरकाम है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – लिव इन रिलेशनशिप से ब्रेकअप करने वाली लड़की को समझा रहे युवक के साथ दो लोगों ने की मारपीट