हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के बाद महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के पेड प्रीव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां एक्टर को देख फैंस बेकाबू हो गये थे और जिसके चलते फैमिली संग फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। बता दें, महिला अपने पति और बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंची थीं। वहीं, इस केस के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया था। पुष्पा 2 बीते 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 4 दिसंबर की रात को फिल्म के पेड प्रीव्यू हुए थे।
इन धाराओं में हुई गिरफ्तारी ?
हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118 (1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। मृतक महिला के पति की शिकायत पर 5 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से पहले हैदराबाद पुलिस इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, थिएटर प्रबंधन या अभिनेता की टीम को इस बात की कोई सूचना नहीं थी कि वे थिएटर का दौरा करेंगे। थिएटर प्रबंधन ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा को लेकर कोई अतिरिक्त बंदोबस्त नहीं किया था।
क्या है मामला?
वहीं, पेड प्रीव्यू पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) संध्या थिएटर अपने फैंस से मिलने पहुंचे थे। वहीं, जब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैंस को पता चला कि एक्टर संध्या थिएटर आ रहे हैं तो वहां फैंस की भीड़ बढ़ गई। । वहीं, रेवती (35) (मृतक महिला) और उनके बेटे श्रीतेज (13) को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फैंस की बेकाबू भीड़ के अंदर घुटन महसूस हुई और तत्काल ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें भीड़ के बीच से बाहर निकाला और उनके बेसुध हुए बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत पास के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल ले जाया गया। दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल के डॉक्टर ने महिला के मौत की पुष्टि की थी और बेटे श्री तेज को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी थी। यह मामला बीती 4 दिसंबर 2024 का है।
अल्लू अर्जुन ने दी आर्थिक मदद
वहीं, इस दुखद मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और फिल्म पुष्पा 2 की पूरी टीम को बड़ा धक्का लगा था। इसके बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बीती 6 दिसंबर को ही मृतक महिला की फैमिली को 25 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया था। Allu Arjun ने परिवार को आश्वासन दिया था कि वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और हर संभव सहायता करेंगे। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने घायल लड़के के मेडिकल खर्च उठाने का भी वादा किया था, जिसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें – आमिर खान और रजनीकांत एक साथ आएंगे नजर, फिल्म की शूटिंग शुरू हुई