महासमुंद. पिता से पैसा वसूलने तीन लोगों द्वारा उसके पुत्र को बंधक बनाए जाने के मामले में सरायपाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सरायपाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी कृष्ण कुमार बरिहा पिता चतुर बरिहा (47 वर्ष) बोदापाली सरायपाली का पुत्र शिवराज बरिहा दिनांक 2 मार्च को गांव के नेहरू पटेल के ट्रैक्टर में गांव के मोहन सिदार, घासीराम सिदार को बैठाकर स्वयं चलाते हुये कोयला लेने समलेश्वरी तेल मिल जामबहलीन मंदिर के पास झिलमिला गया हुआ था।
पुलिस ने बताया कि 3 मार्च को सुबह लगभग 8 बजे प्रार्थी के लड़के शिवराज बरिहा का फोन आया और उसने बताया कि ट्रैक्टर को लेकर लेबर के साथ मिल जा रहा था। उसी समय आरोपी हेमंत प्रजापति व उसके छोटे लड़के ने उसे रोक कर कहा कि तेरे पिता ने मुझसे 20000 रुपये काम करने के लिए एडवांस लिया है, जिसे अभी तक नही दिया है।
पुलिस ने बताया कि इस पर प्रार्थी के पुत्र ने आरोपियों से कहा कि आपका पूरा पैसा का काम कर दिये हैं। तब आरोपी ने कहा कि पूरे पैसे का काम नहीं किये हो और मेरा पैसा वापस करो कहकर शिवराज को ट्रैक्टर से नीचे उतारकर गाली गलौज करने लगे एवं हेमंत ने अपने बड़े लड़के को बुलाया। इसके बाद आरोपी हेमंत और उसके दोनों लड़कों के साथ मोटर सायकल में बीच में शिवराज को जबरदस्ती बैठाकर कुटेला ईंट भट्ठा ले जा गया।। वहां पर प्लास्टिक रस्सी से हाथ पैर को बांधकर रखे और जब तक तुम हमारा पैसा नहीं दोगे तब तक तुम्हें जाने नहीं देंगे, कहकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की गई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद प्रार्थी ने हेमंत प्रजापति के ईंट भट्ठा कुटेला पहुंचकर अपने लड़के को छुड़ाया। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 119(1), 126(2), 127(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।