गोठान से सोलर पंप, केबल वायर चोरी, सरपंच ने लिखाई रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. गोठान से सोलर पंप, केबल वायर, पाइप चोरी के मामले में बसना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को ग्राम बाराडोली के सरपंच नीलसाय जगत पिता सहनू जगत ने बताया कि हमारे गांव के गौठान में तीन साल पहले छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा इकोजेन कम्पनी का सोलर मोटर पंंप लगाया गया है एवं मोटर के साथ में 50 मीटर का पाईप एवं 50 मीटर का काला रंग का केवल वायर लगाया गया था। 31 मई को सुबह 8.00 बजे गांव में चर्चा होने से पता चला कि गोठान का मोटर पंप चोरी हो गया है। तब मैंने हमारे गांव के खीरसागर साव एवं देवराज चौधरी के साथ में हमारे गांव के गोठान में जाकर देखा तो सोलर पंप, पाईप एवं केबल वायर कीमत करीब 20 हजार रुपए की चोरी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें – कोमाखान में लाखों की चोरी, दंपत्ति सोए रहे और सोने-चांदी, नगदी रकम पार, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version