Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhकोयला के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी, 2 अंतरराज्यीय तस्कर...

कोयला के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी, 2 अंतरराज्यीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में, 20 लाख का गांजा जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के अंतर्गत कोमाखान पुलिस ने ओडिशा से महाराष्ट्र गांजा की तस्करी कर रहे 2 अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लशीली पदार्थ/अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें।

इसी बीच 17 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आयशर ट्रक से भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला है कि सूचना पर थाना कोमाखान एवं सायबर सेल की पुलिस टीम के द्वारा टेमरीनाका कोमाखान के पास में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग दौरान तभी खरियार रोड ओडिशा़ की तरफ से आयशर ट्रक क्रमांक MH 04 KU 3724 महासमुंद की ओर आते दिखी। जिसे रोककर ट्रक में बैठे ड्रायवर एवं उसके साथी से संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया।

पूछताछ करने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज गोड पिता नगीना गोंड (34 साल) बंशीपारा लाला टोला धाना सलेमपुर जिला देवरिया उप्र हाल मुकाम पवनपाड़ा कलवा गनेश चाल थाना बाणे भास्कर नगर महाराष्ट्र एवं बगल में बैठे व्यक्ति वाहन स्वामी  श्यामू पिता रज्जू गोड (37 साल) एकवीरानगर ट्राली लाईन मोटा देवी मंदिर सांई सेवा चाल कांबुला मार्ग थाना थाणे ईस्ट मुंबई महाराष्ट्र का निवासी होना बताया।

Mahasamund Crime News : 3 लाख रुपए से ज्यादा का गांजा जब्त, महाराष्ट्र के दो तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ किए जाने पर इन लोगों ने गोलमोल जवाब दिया, इसके बाद आयशर ट्रक की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डाला में कोयला भरा हुआ था जिसे हटाकर देखने पर 08 नग प्लास्टिक बोरी मिला जिसे खोल कर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। उक्त गांजा के संबंध में आरोपियों को गांजा की परिवहन एवं खरिदी-बिक्री का वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया आरोपियों के द्वारा वैध दस्तावेज नहीं होना बताये।

गांजा को तौल करने पर 08 नग प्लास्टिक बोरी में कुल 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 20,00,000 रुपये एवं आयशर ट्रक कीमत 10,00,000 रुपये, 8660 किलो ग्राम कोयला कीमत 35290 रुपये एवं 02 नग मोबाइल कीमत 10000 रुपये कुल कीमती 30,45,290 रूपये (तीस लाख पैतालीस हजार दो सौ नब्बे रूपये) जब्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उसे ओडिशा से लाना और महाराष्ट्र ले जाना बताया। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत थाना कोमाखान जिला महासमुंद में कार्रवाई की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular