Friday, December 27, 2024
HomeChhattisgarhट्रक में चैंबर बनाकर तस्करी, 32 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त,...

ट्रक में चैंबर बनाकर तस्करी, 32 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त, मध्य प्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. गांजा की तस्करी कर रहे मध्य प्रदेश के लोगों को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक में चैंबर बनाकर बड़ी मात्रा में गांजा का परिवहन कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से बलौदा पुलिस ने 164 किलो गांजा (कीमत 32 लाख 80 हजार रुपए) को जब्त किया है। आरोपियों ने ट्रक में गांजा के अलावा कपास का बीज भी लोड किया हुआ था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने गांजा को ओडिशा से राजस्थान खपाने ले जाना बताया।

पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से 02 व्यक्ति एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक UP 94 T 4673 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद फारेस्ट नाका सिरपुर जाकर नाकेबंदी की गई।

तभी उक्त ट्रक को रोका गया, जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे, ट्रक में रखे सामान के बारे में पूछने पर उन लोगों ने वाहन के डाला में कपास का बीज लोड होना बताया और ट्रक को चेक कराने में टाल-मटोल करनें लगे तथा दोनों के जवाब में भिन्नता पाए जाने और गांजा रखनें का संदेह होने पर पूछताछ की गई, तब वाहन चालक ने अपना नाम बलबीर सिंह कुशवाहा पिता देवीलाल कुशवाहा (35 वर्ष) निवासी मुरेरा थाना सोनागिर जिला दतिया (मप्र) तथा बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अखलेश अहरवार पिता हरदास अहरवार (30 वर्ष( निवासी राजापुर थाना उन्नाव जिला दतिया (मप्र) का रहने वाला बताया।

वहीं ट्रक की तलाशी के दौरान बाडी में कपास का बीज लोड था तथा केबिन से सटकर एक गोपनीय चैंबर बना हुआ था जिसमें खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा के कुल 158 पैकेट पाया गया। गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने उसे पाटनागढ़ (ओडिशा) से बंसुर (राजस्थान) खपाने ले जाना बताया।

पुलिस ने आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 158 नग खाखी रंग से टेपिंग किया हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 164 किग्रा कीमत 32,80,000 रुपए, 12 चक्का ट्रक कीमत 20,00,000 रुपए, मोबाइल समेत कुल 52,92,000 रुपएके सामान को बरामद किया। मामले में आरोपियों को धारा 20(b) NDPS ACT के तहत गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular