महासमुंद. उधारी में सामान देने से मना करने पर किराना दुकानदार के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम सोहागपुर में हुई इस घटना को लेकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सोहागपुर नवागांव का निवासी आरोपी संतोष चंद्राकर पिता नोखेलाल नशे की हालत में नील सिंग दीवान पिता संतराम दीवान (36 वर्ष) के किराना दुकान उधारी में सामान लेने पहुंचा था, जब दुकान संचालक ने सामान देने से मना किया तो आरोपी गालियां देने लगा और कुल्हाड़ी से वार करने का प्रयास किया, लेकिन वह (दुकानदार) बच गया, पर कलाई में पहने चूड़े से बांये आंख में चोट आई है।
मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(2), भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – 420 बोला है कहकर डायस पर चढ़ा और…यह है नायब तहसीलदार से मारपीट मामले में एफआईआर