Ind Vs Aus : क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम के जुझारूपन की सराहना की जा रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर विजेता टीम के खिलाड़ी मार्श की एक हरकत की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की किरकिरी हो रही है, दरअसल फाइनल मैच जीतने के बाद मार्श ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए देखे गए। लोग इस की खूब आलोचना कर रहे हैं। फैंस इस व्यवहार को गलत बताते हुए कह रहे हैं कि ट्रॉफी का कुछ तो सम्मान करें। जानिए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं क्या हैं..
फाइनल मैच का ये रहा रिजल्ट
फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं टीम इंडिया 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने महज 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर 7 स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 2 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप विजेता बना है। वहीं भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम हार गई। पिछड़ गई। गौरतलब है कि भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा।इससे पहले साल 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में टीम ने भारत हराया था।
इसे भी पढ़ें- Cricket World Cup Final : रोहित शर्मा ने बताई हार की ये वजह
https://www.facebook.com/baba.post.338