महासमुंद.राशन दुकानों के आबंटन हेतु मंगाए गए आवेदनों की जांच के बाद अब दावा-आपत्ति की तिथि निर्धारित कर दी गई है। अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) महासमुंद द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों के नवीन आबंटन हेतु 16 ग्राम पंचायतों/नगरीय निकाय के दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
जिसमें सरायपाली विकासखंड के ग्राम पंचायत मोखापुटका, सिंघोड़ा, खरखरी, भगतसरायपाली, डूडूमचूंवा, मोहनमुड़ा, बदलीमाल, गेर्रा, सानपंधी, बरिहापाली, जंगलबेड़ा, छिबर्रा(गेर्रा), डूमरपाली, नवागढ़, भीखापाली एवं शहरी 04 शामिल है।
एसडीएम (राजस्व) सरायपाली ने बताया कि 02 ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के दुकान संचालन हेतु आवेदन प्राप्त हुए है। जांच हेतु गठित समिति के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच की गई हैं। समिति के द्वारा प्रस्तावित की गई संस्थाओं को शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नवीन आबंटन किया जाना है।
उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान (राशन दुकान) आबंटन के संबंध में यदि किसी संस्था, समूह को किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो वे 15 जुलाई 2024 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सरायपाली में प्रस्तुत कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। समिति के द्वारा अनुशंसित, प्रस्तावित शासकीय उचित मूल्य दुकानों की सूची अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सरायपाली एवं जनपद पंचायत सरायपाली के सूचना पटल पर लगाई गई है।