Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी के तैयारी कर रहे युवा एसजीपीजीआई (SGPGI) में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फिलहाल रजिस्ट्रेशन लिंक नहीं खुला है केवल इन भर्तियों से जुड़ा नोटिस जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप बी और सी के 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। जिसमें नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, टेक्निशियन, मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट, स्टोरकीपर आदि के पद शामिल हैं।
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
भर्ती अभियान के माध्यम से संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (SGPGI) में निकली इन पोस्ट के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए आपको एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sgpgims.org.in. इस लिंक के एक्टिव होने के बाद अप्लाई भी किया जा सकता है और इन पदों का डिटेल भी पता किया जा सकता है।
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1683 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी, जिसका डिटेल इस प्रकार है।
जूनियर इंजिनियर (टेलिकॉम) – 1 पद
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – 40 पद
स्टेनोग्राफर – 84 पद
रिसेप्सनिस्ट – 19 पद
नर्सिंग ऑफिसर – 1426 पद
परफ्यूजनिस्ट – 05 पद
टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी) – 15 पद
मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट – 21 पद
टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) – 08 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (न्यूरो-ऑटोलॉजी) – 03 पद
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट – 03 पद
जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट – 03 पद
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट – 07 पद
टेक्निशियन (डायलिसिस) – 37 पद
सैनिटरी इंस्पेक्टर – 8 पद
ये कर सकते हैं अप्लाई
आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है। बेहतर होगा इस बारे में डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें। यहां से आपको हर पद के बारे में अलग और विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये के साथ 180 रुपये जीएसटी के मिलाकर कुल 1180 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 600 रुपये प्लस 108 रुपये जीएसटी मिलाकर 708 रुपये भुगतान करना होगा। यह पेमेंट केवल ऑनलाइन करना है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। परीक्षा की तारीख फिलहाल जारी नहीं हुई है। अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। नोटिस में केवल यह जानकारी दी गई है कि जल्द ही इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – BPSC Recruitment 2024: बीपीएससी कर रहा ब्लॉक हॉर्टीकल्चर ऑफिसर की भर्ती, 300 से ज्यादा पोस्ट, ये है लास्ट डेट