Tuesday, March 11, 2025

Sarkari Naukari 2025: मार्च 2025 में बंपर वैकेंसी, कई विभागों ने निकाली भर्तियां, योग्यता अनुसार करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sarkari Naukari 2025: मार्च 2025 में देश के कई सरकारी विभागों में बंपर वैकेंसी निकली है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए अच्छा अवसर है। मार्च 2025 की प्रमुख सरकारी भर्तियों के बारे में आपको बताएंगे,, जिनमें आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन भर सकते हैं। 

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 (CISF Constable Driver Bharti 2025)

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 (CISF Constable Driver Bharti 2025) में 1100+ पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 4 मार्च 2025 है। इसमें 845 कांस्टेबल ड्राइवर और अन्य कांस्टेबल ड्राइवर पंप ऑपरेटर के पद शामिल हैं। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है और वेतन 25,500-81,100 रुपये (7वें वेतन आयोग के अनुसार) मिलेगा। मेडिकल, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सरकारी लाभ भी दिए जाएंगे।

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 (Rajasthan Driver Bharti 2025)

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 (Rajasthan Driver Bharti 2025) में वाहन चालक के 2756 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 28.03.025 है। योग्यता 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस है। आवेदन rssb.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है। वेतन 19,900-63,200 रुपये/माह और नियमित सरकारी भत्ते जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 (Rajasthan Patwari Bharti 2025)

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 (Rajasthan Patwari Bharti 2025) में 2020 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 23.03.2025 है। योग्यता किसी भी विषय में स्नातक है। आवेदन rssb.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है। वेतन 23,700-74,000 रुपये/माह और ग्रामीण भत्ता, परिवहन भत्ता और अन्य सरकारी लाभ मिलेंगे।

यूपीपीएससी 2025 (UPPSC PCS 2025)

यूपीपीएससी (UPPSC PCS 2025) में विभिन्न प्रशासनिक पद, सहायक वन संरक्षक (ACF), क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) के 220 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 24.03.2025 है। योग्यता स्नातक है और वेतन 56,100-1,77,500 रुपये (पद के अनुसार) मिलेगा। इसके अलावा सरकारी आवास, वाहन सुविधा, मेडिकल और अन्य प्रतिष्ठित लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।

हरियाणा लेक्चरर भर्ती 2025 (Haryana Lecturer Bharti 2025)

हरियाणा लेक्चरर भर्ती 2025 में सहायक प्रोफेसर के 2424 पदों पर आवेदन 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक किए जा सकेंगे । योग्यता संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और NET/SLET/SET है। आवेदन hpsc.gov.in पर किया जा सकता है। वेतन 57,700-1,82,400 रुपये प्रतिमाह और शैक्षणिक भत्ते, अनुसंधान अनुदान और करियर उन्नति योजना जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती 2025 (Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025)

बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती 2025 में 4000 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 11.03. 2025 है। योग्यता स्नातक है। आवेदन www.bankofbaroda.in पर किया जा सकता है। वेतन 15,000-20,000 रुपये/माह (प्रशिक्षण अवधि के दौरान) और बैंकिंग क्षेत्र में अनुभव और स्थायी नौकरी की संभावना जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

यूनियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 (Union Bank Apprentice Recruitment 2025)

यूनियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 (Union Bank Apprentice Recruitment 2025) में 2691 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 5 मार्च 2025 है। योग्यता स्नातक है। आवेदन www.unionbankofindia.co।in पर किया जा सकता है। वेतन 15,000-20,000 रुपये/माह (प्रशिक्षण अवधि के दौरान) और वित्तीय क्षेत्र में कौशल विकास और भविष्य में नियमित नियुक्ति की संभावना आदि सुविधाएं मिलेंगी।

मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 (Madhya Pradesh Assistant Professor Bharti 2025)

मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 (Madhya Pradesh Assistant Professor Bharti 2025) में 2117 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 26.3.2025 (दोपहर 12 बजे तक) है। योग्यता संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और NET/SLET/SET है। वेतन 57,700-1,82,400 रुपये प्रतिमाह और शैक्षणिक भत्ते, अनुसंधान अनुदान, पुस्तकालय सुविधा, और यूजीसी (UGC) वेतनमान जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles