पत्नी की प्रताड़ना से दुखी होकर पति ने की थी आत्महत्या, पुलिस की जांच में खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. पत्नी की प्रताड़ना से दुखी एक व्यक्ति ने पेड़ पर लुंगी को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। बीते साल अगस्त को घटित इस मामले में जांच के बाद तुमगांव पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 3 अगस्त 2023 को तुमगांव पुलिस को गुडरूडीह जंगल जाने के रास्ते में एक मोटर सायकल के पास पेड़ के डंगाल पर लटकती हुई लाश मिली थी। बताया गया कि उक्त व्यक्ति ने सफेद रंग के लुंगी को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पहचान भेषेज वर्मा पिता तेजेश्वर वर्मा निवासी मटिया थाना विधानसभा रायपुर के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया ।

पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि 2 मई 2023 को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार शीतल वर्मा के साथ भेषेज वर्मा का विवाह हुआ था। विवाह के बाद दोनों पति-पत्नी में आपसी मन मुटाव तथा लड़ई-झगड़ा होता था, इस संबंध में सामाजिक मीटिंग भी हुई थी। सामाजिक मीटिंग में परिवार की सहमति से दोनों पति-पत्नी मटिया से खरोरा जाकर किराए के मकान में रहते थे, तथा वहां भी दोनों के बीच विवाद होता था।

यह भी पढ़ें – टंकी से पानी गिरने की बात पर पड़ोसियों के बीच विवाद गहराया, टंगिया, फावड़ा, सब्बल, डंडे से मारपीट

इसके बाद 1 मार्च 2023 को भेषेज वर्मा खरोरा से मटिया आकर अपने माता-पिता के साथ रहने लगा और 2 मार्च 2023 को दुकान जा रहा हूं कहकर निकला, जो घर वापस नहीं आया और उसका फोन बंद था। इसके बाद भेषेज के परिवार वालों ने 3 अगस्त 2023 को खरोरा थाना जाकर अपना बयान देकर वापस घर आए थे, तभी तुमगांव पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि भेषेज वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने बताया कि शीतल वर्मा के मानसिक प्रताड़ना के कारण उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 10 अगस्त 2023 को मृतक की बहन देविका वर्मा को ग्राम खरोरा के किराए के मकान में बल्ब निकालते समय एक सुसाइड लेटर मिला, जिसमें भेषेज ने शीतल वर्मा की प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या करना लिखा था जिसे 13 अगस्त 2023 को दशकर्म के दिन परिवार के सदस्यों को दिखाकर एक वीडियो का पेनड्राइव जिसमें मृतक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से दुखी होना बताया। पुलिस ने मामले में संपूर्ण मर्ग जांच के बाद प्रथम दृष्टया आरोपी शीतल वर्मा के विरूद्ध धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now