Thursday, January 2, 2025
HomeAutoRoyal Enfield का बड़ा धमाल, दो बाइक लॉन्च कर मचाया तहलका, कौन...

Royal Enfield का बड़ा धमाल, दो बाइक लॉन्च कर मचाया तहलका, कौन सी पसंद करेंगे आप?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Bear 650 And Classic 650 Launched: दमदार बाइक्स के लिए पापुलर रॉयल एनफील्ड ने ऑटो सेक्टर में धमाल मचा दिया है। इंडियन बाजार में बियर 650 लॉन्च कर दी गई है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ने भी ग्लोबल मार्केट में अपने कदम रखे हैं। कंपनी ने इन दो बाइक्स के साथ ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक की झलक भी दुनिया को दिखा दी है। बियर 650 भारत के लोगों के लिए मौजूद है। वहीं क्लासिक 650 को भी जल्द ही भारतीय मार्केट में लाया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड Bear 650 के बारे में जानें

रॉयल एनफील्ड बियर 650 (Royal Enfield Bear 650), इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड मॉडल है। ये बाइक 3.39 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस के साथ भारत उतारी गई है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 650 cc पैरेलल-ट्विन इंजन है जिससे 47 bhp की पावर मिलती है और 57 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। वहीं इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें – इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Mahindra पेश करेगी दो नए SUV, सामने आई तारीख

रॉयल एनफील्ड की बाइक (Royal Enfield Bear 650) के फ्रंट में 19-इंच के व्हील्स लगे हैं और रियर में 17-इंच के स्पोक व्हील्स का यूज किया गया है। बियर 650 में TFT सेटअप के साथ सिंगल पोड कंसोल लगा है। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक पांच कलर वेरिएंट के साथ मिल रही है। जिनमें Broadwalk व्हाइट, पेट्रोल ग्रीन, व्हाइट हनी, गोल्डन शेडो और टू-फोर नाइन ये कलर वेरिएंट शामिल हैं।

रॉयल एनफील्ड Classic 650 का जलवा

रॉयल एनफील्ड ने Classic 650 से भी पर्दा हटा दिया है। रॉयल एनफील्ड ने 650 cc सेगमेंट में ये 6वीं मोटरसाइकिल लॉन्च की है।  इससे पहले इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मीटियोर 650, शॉटगन 650 और अभी लॉन्च हुई बियर 650 शामिल हैं। कंपनी की इस बाइक में 648 cc एयर/ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगा है। इस इंजन से 7,250 rpm पर 47 hp की पावर और 5,650 rpm पर 52।3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.8 लीटर है।

रॉयल एनफील्ड की यह बाइक चार कलर ऑप्शन के साथ आई है- जिसमें टील, Vallam रेड, ब्लैक क्रोम और Bruntingthorpe ब्लू शामिल हैं। कंपनी ने इस बाइक की कीमत यूनाइटेड किंगडम, इटली, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी में जारी कर दी हैं। वहीं भारत में क्लासिक 650 के लिए बुकिंग और टेस्ट राइड्स जनवरी 2025 में शुरू की जाएगी। भारत में इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Maruti और Skoda की इन दो कारों की मार्केट में जल्द एंट्री, जानें फीचर्स और पावर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular