महासमुंद. रात में बाइक सवारों से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। अज्ञात आरोपियों ने भोरिंग के एक व्यक्ति से करीब साढ़े 7 हजार रुपए लूट लिए और उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर तुमगांव थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस को भोरिंग पदमन ढीढी पिता देवचंद ढीढी ने बताया कि 3 जुलाई को मैं ग्राम परसवानी से समोदा गया था। वहां से मैं एक व्यक्ति की बाइक में बैठा, जिसने मुझे अछोला शराब भट्ठी जाने के मोड़ के पास छोड़ दिया। यहां से मैं पैदल जा रहा था । रात करीबन 7.30 बजे ग्राम अछोला के छोटे पुल के पास पहुंचा था कि उसी समय ग्राम समोदा की ओर से मोटर सायकल में दो अज्ञात व्यक्ति आये और मुझसे पूछा कि कहां जाना है। इस मैने कहा कि मुझे भोरिंग जाना है।
इस दोनों व्यक्तियों के कहने पर मैं उनके साथ मोटर सायकल में बैठकर जा रहा था। रात करीबन 7.40 बजे मोटर सायकल के चालक बाइक को अछोला हाई स्कूल ग्राउंड के अंदर ले गया और लूटने की नीयत से मेरे गर्दन को पीछे से पकड़ा एवं वाहन में बैठे एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टील के राड से मेरे दोनो पैर को मारा। आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए जेब में रखे नगद रकम 7430/- रुपए को लूट लिया। इसके बाद मैं दोनो से बचकर भागा। दोनों अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे साथ मारपीट करने से दोनों पैर में चोंट आई है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 309(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार की एक्सीडेंट में मौत