जमीन का सीमांकन कर रहे आरआई को मारा थप्पड़, आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जमीन का सीमांकन करने के दौरान राजस्व निरीक्षक (आरई) को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया। ग्राम भुरकोनी में हुई इस घटना के बाद प्रार्थी राजस्व निरीक्षक ने तेंदूकोना थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मुकेश कुमार साहू पिता मोहन लाल साहू निवासी ग्राम सोनपुर थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार हाल मुकाम वार्ड नं 3 ईमली भाठा महासमुंद ने रिपोर्ट लिखाई है कि मैं वर्तमान में तहसील कार्यालय पिथौरा अंतर्गत रा.नि.मं. भुरकोनी में राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूं,

प्रार्थी ने बताया कि आवेदक संजीव कुमार के नाम पर ग्राम भुरकोनी में स्थित भूमि के सीमांकन आवेदन पर तहसीलदार पिथौरा के आदेश क्र0/1047/क/वा/तह./2024 दिनांक 12/06/2024 के परिपालन में सूचना उपरांत 4 जुलाई को आवेदित भूमि ख.नं. 844/1 रकबा 0.12 हे. के सीमांकन हेतु हल्का पटवारी अंगद भोई व ग्राम कोटवार दयालाल तांडी के साथ उपस्थित व्यक्तियों के समक्ष माप कार्य किया गया।

इसी दौरान दोपहर करीबन 1 बजे उक्त आवेदित भूमि पर अनाधिकृत रूप से काबिज व्यक्ति अमरजीत ठाकुर पिता सागर सिंह ठाकुर द्वारा मौके पर शौचालय के सामने आम रोड पर आकर तू कैसा पटवारी है, मेरे घर को कैसे नाप रहा है, तेरी शिकायत ऊपर करूंगा, कहते हुए गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ से एक थप्पड़ मार दिया। मामले तेंदूकोना थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 296,351(2),115(2),121(1),132 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – आध्यात्मिक पुस्तक का प्रचार-प्रसार करने गांव गए दो लोगों से मारपीट

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version