महासमुंद. खंभे पर चढ़कर बिजली सुधार रहे शख्स की करंट लगने से मौत हो गई। तुमगांव पुलिस ने बताया कि 2 जुलाई को बिजली विभाग द्वारा जलकी छपोराडीह फीडर में सेपरेशन का कार्य कराया जा रहा था कि दोपहर करीबन 2.40 बजे प्रीतिराम नायक के पोल्ट्री फार्म के पास ग्राम छपोराडीह में मृतक आरिफ खान बिजली खंभे पर चढकर तार में जंफर जोड़ने का काम कर रहा था।
इसी दौरान प्रीतिराम नायक के पोल्ट्री फार्म के प्रदीप नायक पिता प्रीतिराम नायक (26 साल) निवासी छपोराडीह द्वारा जनरेटर को लापरवाहीपूर्वक चालू कर दिया. जिससे एक फेस डायरेक्ट होने के कारण विद्युत प्रवाह रिटर्न हो गया। जिसके चलते बिजली खंभे के तार में करंट प्रवाहित हो गया और खंभे में चढकर काम कर रहे आरिफ खान को करंट लगा, और वह नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में एवं शरीर में अंदरूनी चोट आने मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – बाइक में लिफ्ट देकर लूट लिए साढ़े 7 हजार रुपए, मारपीट भी की