Retail Inflation Data: सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा महंगाई दर घटकर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है। मार्च 2024 में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.85 प्रतिशत पर रही जो फरवरी 2024 में 5.09 प्रतिशत थी। खाद्य महंगाई दर में भी मार्च महीने में कमी आई है और ये फरवरी 2024 के 8.66 प्रतिशत के मुकाबले घट कर 8.52 प्रतिशत पर आ रही।
सांख्यिकी मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
सांख्यिकी मंत्रालय ने 12 अप्रैल 2024 को मार्च 2024 के लिए खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा जारी किया है। इस डेटा के मुताबिक मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) घटकर 4.85 प्रतिशत पर आ गई है जो कि फरवरी 2024 में 5.09 प्रतिशत रही थी। मार्च 2023 में 5.66 प्रतिशत खुदरा महंगाई दर रही थी। खुदरा महंगाई दर में कमी आई है साथ ही मार्च महीने में खाद्य महंगाई दर में भी कमी आई है और ये 9 प्रतिशत के नीचे रहा। खाद्य महंगाई दर मार्च में 8.52 प्रतिशत रही है जो कि फरवरी 2024 में 8.66 प्रतिशत पर रही थी। मार्च 2023 में खाद्य महंगाई दर 4.79 प्रतिशत रही थी।
दाल ने बढ़ाई परेशानी
वैसे तो खाद्य महंगाई दर में कमी आई है लेकिन साग-सब्जियों और दालों में की कीमतें अभी भी चढ़ी हुई है। साग-सब्जियों की महंगाई दर मार्च 2024 में 26.38 प्रतिशत रही है जो फरवरी 2024 में 30.25 प्रतिशत थी। इसमें मामूली कमी आई है। दालों की महंगाई दर में उछाल देखा गया है। ये मार्च में 18.99 प्रतिशत रही है जो कि फरवरी में 18.90 प्रतिशत रही थी। अनाज और उससे जुड़े उत्पाद की महंगाई दर 7.90 प्रतिशत रही है जो कि फरवरी में 7.60 प्रतिशत थी। मसालों की महंगाई दर 11.43 प्रतिशत रही, जो कि फरवरी में 13.51 प्रतिशत थी। फलों की महंगाई दर 2.67 प्रतिशत रही है जो कि फरवरी में 4.83 फीसदी रही थी, वहीं चीनी की महंगाई दर 6.73 प्रतिशत और अंडो की महंगाई दर 9.59 प्रतिशत रही।
Mahasamund News : चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहे दो युवक गिरफ्तार