महासमुंद. पिथौरा बस स्टैंड के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी के प्रयास के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है।
पिथौरा पुलिस को TSI कम्पनी ( ट्रांजेक्शन सल्युशन इंटरनेशनल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड) जिला कार्यवाहक व प्रार्थी रूपेन्द्र कुमार साहू पिता बीरेंद्र साहू (36 वर्ष) ने एफआईआर कराते हुए बताया कि महासमुन्द जिले के 9 ATM की देखरेख की जिम्मेदारी उसे दी गई है। 3 नवंबर की रात्रि में करीब 2 बजे से 2.45 AM के मध्य कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पिथौरा बस स्टैंड के पास स्थित SBI ATM में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया।
सुबह सूचना मिलने पर पिथौरा बस स्टैण्ड के पास स्थित SBI ATM की जांच कर CCTV फुटेज देखने पर दोनों ATM क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला। तोड़फोड़ के चलते ATM क्रमांक एक FFBQ000416010 का प्रेजेन्टर, शटर असलेम्बली, SNG LOCK केबल एवं ATM क्रमांक दो FFBQ000416007 का SNG LOCK केबल को क्षति पहुंचा है। इसके चलते शासकीय संपत्ति का लगभग 80000 रूपये का नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 324(3), 324(4), 331(4), 62-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – बसना के एक ही वार्ड में रहने वाले दो शिक्षकों के घर चोरी