सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, पुलिस विभाग में भर्ती निकली है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब-इंस्पेक्टर (Prohibition) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इच्छुक उम्मीदवार 27.02.2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27.03.2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस अभियान के तहत कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
बिहार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
बिहार पुलिस विभाग में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 20 साल और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। बता दें कि आयु की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।
ऐसे होगा चयन
- इस भर्ती के तहत प्रारंभिक लिखित परीक्षा (प्रीलिम्स) ली जाएगी जो परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा अवधि 2 घंटे होगी।
- मुख्य लिखित परीक्षा (मेंस)- इसके तहत दो पेपर होंगे, प्रत्येक 200 अंकों का होगा। पहले पेपर में हिंदी और दूसरे पेपर में अन्य विषयों से जुड़े प्रश्न होंगे।
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट)- लिखित परीक्षाओं में सफल कैंडिडेट को शारीरिक परीक्षा में भाग लेना होगा।
आवेदन शुल्क
बिहार पुलिस विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 700 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं बिहार के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष/महिला, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेन्डर वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखें ध्यान
- नोटिफिकेशन जारी होने की डेट: 24.02.2025
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 27.02.2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट: 27.03.2025