रायपुर : छत्तीसगढ़ में तीन डी फॉर्मेसी कॉलेजों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर. छत्तीसगढ़ के तीन डी फॉर्मेसी के खिलाफ प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति द्वारा कार्रवाई किए जाने की तैयारी है। समिति ने तीन डी. फॉर्मेसी कॉलेजों ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सेजबहार, रायपुर, नूपुर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ओल्ड धमतरी रोड, रायपुर एवं श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर के द्वारा फीस निर्धारित न किये जाने और संबंधित विभाग के सचिव और संचालक को इस संबंध में समुचित कार्यवाही हेतु लिखे जाने का निर्णय लिया गया है।

तीनाें डी. फार्मेसी कॉलेजों के निरीक्षण के दौरान प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति ने पाया कि इन संस्थाओं ने पूरी सुविधाएं जुटाए बिना कॉलेज प्रारंभ कर दिया, कॉलेजों में न ही पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला है और न ही शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ वहां मिले। इसी आधार पर समिति ने कार्रवाई का निर्णय लिया है। यहां यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि फीस विनियामक समिति के पास फीस निर्धारण के लिये आवेदन देने के पूर्व फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, संबंधित विश्वविद्यालय और संबंधित संचालक से भी अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें – महासमुंद नगर पालिका सीएमओ का तबादला, छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन विभाग ने 166 अधिकारियों-कर्मचारियों की ट्रांसफर सूची जारी की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now