छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है। आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सभा होगी। राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत आज शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। वे शनिवार 11.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे कांकेर के भानुप्रतापपुर व दोपहर 2.40 बजे कोंडागांव के फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल भी संबोधित करेंगे। (CG Election 2023)
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के आगमन के दौरान वे 5वीं घोषणा करेंगे। राहुल गांधी का 28 और 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरा है। राहुल गांधी 28 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर में दोपहर एक बजे पहली रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद गांधी दोपहर 2.40 बजे कोंडागांव के फरसगांव में दूसरी रैली में शामिल होंगे। वहीं राहुल गांधी 29 अक्टूबर को राजनांदगांव और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि इन चारों विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। (Chhattisgarh Election 2023)
राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी, कोंडागांव से मोहन मरकाम, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर, कोंडागांव और कवर्धा में जीत दर्ज की थी। लेकिन राजनांदगांव में पराजय का सामना करना पड़ा था। (CG Election 2023)
CG Election 2023: वोटिंग के लिए ये 12 दस्तावेज भी मान्य