Monday, December 23, 2024
HomeAstrologyRahu Nakshatra Transit 2024: पाप ग्रह राहु का नक्षत्र परिवर्तन 3 राशियों...

Rahu Nakshatra Transit 2024: पाप ग्रह राहु का नक्षत्र परिवर्तन 3 राशियों को देगा कष्ट, ये उपाय देंगे राहत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rahu Nakshatra Transit 2024: ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप और छाया ग्रह की संज्ञा दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि राहु के नकारात्मक प्रभाव से जातक के जीवन में परेशानियां की शुरु हो जाती है। वहीं राहु का जब भी नक्षत्र परिवर्तन या गोचर होता है तो इसका असर भी मेष से मीन सभी राशियों के लोगों के जीवन पर पड़ता है। इसके चलते ज्योतिष शास्त्र में राहु का नक्षत्र परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। आइए यहां जानते हैं राहु का गोचर किस नक्षत्र के किस चरण में होगा।

पाप ग्रह राहु का नक्षत्र परिवर्तन 2024 तिथि (Rahu Nakshatra Parivartan 2024 Date)

बता दें कि राहु ने 9 सितंबर 2024 को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के के तीसरे चरण में गोचर किया था। इसके ठीक दो माह बाद यानी 10 नवंबर 2024 को राहु (Rahu) इसी नक्षत्र यानी उत्तराभाद्रपद के दूसरे चरण में गोचर करेगा। जहां राहु 10 जनवरी 2025 तक रहेंगे। इसके बाद राहु का अगला नक्षत्र परिवर्तन रेवती नक्षत्र में होगा। उत्तराभाद्रपद 27 नक्षत्रों में से 26 वां नक्षत्र है, यह मीन राशि (Meen Rashi) के अंतर्गत आता है। ज्योतिष विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तराभाद्रपद के दूसरे चरण में जब पाप ग्रह राहु का गोचर होगा तो इसका प्रभाव राशियों पर पड़ेगा, जिसके चलते जातकों के जीवन में अस्थिरता उत्पन्न हो सकती है।।यहां जानते हैं राहु के नक्षत्र परिवर्तन (Rahu Nakshatra Parivartan 2024)का अशुभ प्रभाव किन राशियों पर पड़ेगा।

राहु का नक्षत्र गोचर 3 राशियों प्रभाव, जानें राहत पाने के उपाय

मेष राशि (Mesh Rashi)

राहु के नक्षत्र गोचर (Rahu Nakshatra Transit 2024) का नकारात्मक प्रभाव मेष राशि के जातकों के जीवन पर असर डाल सकता है। राहु के गोचर की अवधि में मानसिक तनाव हावी रहेगा। बिजनेस में नुकसान आशंका है। अगर कुंडली में राहु की स्थिति शुभ नहीं है तो दिक्कत बढ़ सकती है। इसलिए जातकों को राहु जनित कष्ट से राहत पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए।

सिंह राशि (Singh Rashi)

राहु के नक्षत्र परिवर्तन से इस राशि के जातकों के जीवन में दिक्कतें बढ़ सकती है। बनते काम बिगड़ सकते हैं। जमीन-जायदाद के मामले उभर सकते हैं। राहु का गोचर चुनौती उत्पन्न करेगा। संपत्ति की हानि की आशंका है। नौकरी, बिजनेस में रूकावट आ सकती है। इन जातकों को राहु के कुप्रभाव से मुक्ति पाने के लिए भगवान शंकर की आराधना करनी चाहिए।

कन्या राशि (Kanya Rashi)

कन्या राशि वालों के लिए राहु का नक्षत्र परिवर्तन अशुभ माना जा रहा है। आर्थिक परेशानियों से जूझ सकते हैं। संपत्ति की हानि हो सकती है। संभलकर रहना होगा। विरोधियों के स्वर उभर सकते हैं। लेन-देन के कामों में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। कर्ज आदि बढ़ सकते हैं। इस स्थिति का सामना करने के लिए जातकों को नियमित नाम जप करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – Shani Vakri 2025: शनि की उलटी चाल इन राशियों के लिए बनेगी बाधा, जानें मेष से मीन राशि वालों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular