मार्केट में आएगी Pulsar 220 F, अपडेट होने के बाद अब मिलेंगे नए फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Pulsar 220 F 2024: स्टाइलिश बाइक बनाने वाली कंपनियों में  Bajaj का बड़ा नाम है। वहीं Bajaj की गाड़ियों में पल्सर का अलग ही क्रेज है। कंपनी Pulsar 220 F का नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि इस मॉडल को Bajaj ऑटो ने पहले में बंद कर दिया था। इसके बदले कंपनी ने नई पल्सर 250 F को उतारा था। लेकिन डिमांड के चलते इस बाइक को री-लॉन्च पिछले साल 2023 में फिर एक बार पेश किया गया। अब इसी बाइक का अपडेटेड मॉडल कंपनी लाने की तैयारी में है।

Bajaj Pulsar 220 F 2024 में क्या है नया?

Bajaj Pulsar 220 F 2024 में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव इसके डिस्प्ले में किया गया है। पल्सर 220 F के पिछले मॉडल में डिजी-एनालॉग डिस्प्ले लगी थी जबकि इस अपडेटेड मॉडल में LCD स्क्रीन को लगाया गया है। Bajaj का ये मॉडल काफी कुछ पल्सर N160 की तरह है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है।  USB चार्जिंग सॉकेट भी इस बाइक में लगाया गया है।

Bajaj Pulsar 220 F 2024 पावरट्रेन

Bajaj ऑटो ने पल्सर 220F के अपडेटेड मॉडल के पावरट्रेन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। इस बाइक में 220 cc एयर/ऑयल-कूल्ड मोटर है, जिससे 20।4 hp की पावर मिलती है और 18.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। इस मोटर के साथ में 5-स्पीड गीयर बॉक्स को जोड़ा गया है। Bajaj पल्सर का ये मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में एक है।

अपडेटेड Bajaj Pulsar 220 F 2024 की कीमत

Bajaj पल्सर के इस अपडेटेड मॉडल में नए फीचर्स की एंट्री हुई है। जिसके चलते इस मॉडल की कीमत में भी इजाफा हुआ है। 2024 Bajaj पल्सर 220 F की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में 2500 रुपये अधिक रखी गई है। Bajaj Pulsar 220 F की एक्स-शोरूम प्राइस 1,38,560 रुपये है। अलग-अलग क्षेत्र के मुताबिक, इस बाइक में 2500 रुपये जोड़ने पर अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.41 लाख रुपये होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – Thar और जिम्नी को टक्कर देने आई अपडेटेड Force Gurkha 5-Door, आईं तस्वीरें, बुकिंग भी शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now