महासमुंद. पिछले दिनों करणी कृपा पावर प्लांट लिमिटेड में मिक्सर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत के मामले की तुमगांव पुलिस ने जांच की। जांच के बाद तुमगांव थाने में आरोपी मिक्सर मशीन वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
तुमगांव पुलिस के अनुसार मर्ग क्रमांक 01/2025 धारा 194 BNSS की मर्ग जांच की गई। मर्ग जांच के अनुसार 2 जनवरी 2025 के मृतक अभिषेक बर्मा पिता संतुराम बर्मा (19 वर्ष) निवासी धौराभांठा थाना खरोरा जिला रायपुर छ.ग. करणी कृपा पावर लिमिटेड तुमगांव में पवन, मनीष, अशोक कुमार, जनक विश्वकर्मा के साथ क्रांकीटिंग का काम कर रहे थे, तभी ट्रांजिट मिक्चर मशीन वाहन क्रमांक CG 07 C 7059 के चालक दिलीप जांगडे़ द्वारा मिक्सर मशीन को लापरवाहीपूर्वक ऑपरेट करने के कारण मृतक अभिषेक बर्मा के ऊपर चढ़ गया, जिसे करणी कृपा प्लांट के एम्बुलेंस में लेकर मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया गया। मामले में आरोपी वाहन क्र0 CG 07 C 7059 चालक दिलीप जांगड़े के विरूद्ध अपराध धारा 106(1) BNS का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।