महासमुंद. मिलावटी शराब गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम बेमचा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपए से ज्यादा की शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दो लोग फरार हो गए।
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेमचा के भागचंद सतनामी के नए मकान की घेराबंदी की।इस दौरान वहां मौजूद तीन लोग भागने लगे, जिनमें से एक युवक को पकड़ा गया और दो भाग निकले। पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रकाश चतुर्वेदी पिता प्रदीप चतुर्वेदी (21) वार्ड नं. 13 सतनामी पारा बेमचा थाना व जिला महासमुंद बताया। उसने बताया कि वह इस जगह पर अपने साथियों भरत जांगड़े व युवराज रात्रे के साथ शराब बिक्री एवं शराब में मिलावट करता है।
इसके बाद जब पुलिस ने उक्त मकान की तलाशी ली तो वहां से देशी मसाला शराब 180 एमएल पौवा वाली कुल 88 पेटी, प्रत्येक पेटी में 42 नग देशी मदिरा मसाला पौवा कुल 665280 एमएल प्रत्येक की कीमत 90 रुपए कुल कीमत 332640 रुपए तथा एक कोने में एक सफेद रंग की बोरी में 180 एमएल पौवा वाली कुल 125 नग शोले मसाला देशी मदिरा कुल 22500 एमएल प्रत्येक कीमत 110 रुपए कुल कीमती 13750 रुपए कुल शराब 687780 एमएल कुल कीमत 346390 रुपए तथा एक मोटर सायकल स्पलेण्डर सीजी 06 जीएक्स 8696 कीमत 10000 रुपए, एक एक्टिवा स्कूटी सीजी 06 जीसी 8155 कीमत 10000 रुपए , एक नग मोबाईल 3000 रुपए, शराब बोतल के नए ढक्कन कुल 45 नग, एक नग चाडी, 180 एमएल की 45 नग खाली बोतल एवं 60 नग सीलबंद करने का रेपर कुल कीमत 369390 रुपए को जब्त किया गया।
इस मामले में महासमुंद थाना में आरोपी प्रकाश चतुर्वेदी के अलावा भरत जांगड़े पिता हेमंत जांगडे निवासी बेमचा तथा युवराज रात्रे पिता भोला रात्रे निवासी ग्राम बेमचा के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़ें – नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति के खिलाफ जुर्म दर्ज