HomeChhattisgarhप्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 22 अप्रैल को, 61 पदों पर होगी भर्ती

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 22 अप्रैल को, 61 पदों पर होगी भर्ती

WhatsApp Group Join Now

कवर्धा. जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम द्वारा 22 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

यह कैम्प जिला न्यायालय रोड स्थित रोजगार कार्यालय परिसर, कवर्धा में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में 61 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ’बीमा सखी कि 50 पद, ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता के 10 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 1 पद के ’कार्य क्षेत्र कबीरधाम जिला रहेगा।

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति और छायाप्रति जैसे कि रोजगार पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो (1 नग), ड्राइविंग लाइसेंस (यदि आवश्यक हो) के साथ नियत समय पर उपस्थित होना होगा। यह प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह निःशुल्क है और नियुक्ति प्रक्रिया का संचालन संबंधित नियोजक द्वारा ही किया जाएगा। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

 अंटार्कटिका में नौकरी करने का मौका दे रहा ये विभाग, ये है इंटरव्यू की डेट

Rajasthan Police Constable Bharti 2025: पुलिस कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 28-04-2025 से शुरू होंगे

CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर भर्तीआवेदन शुरूये है लास्ट डेट

Rajasthan NHM Vacancy 2025: राजस्थान एनएचएम में 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरूलास्ट डेट 01-05-2025

फूड सेफ्टी ऑफिसर के 100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 27-04-2025

टेलीग्राम चैनल से जुड़े