महासमुंद. नेशनल हाईवे 53 में चिरको पड़ाव के पास टैंकर से टक्कर के बाद मुंबई से भूटान जा रहे पिकअप चालक की मौत हो गई। मामले में रिपोर्ट पर पटेवा पुलिस ने घटना की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अनवर खान पिता मकबुल खान (40 वर्ष) निवासी मालेगांव थाना आजादनगर जिला नासिक (महाराष्ट्र) का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11 नवंबर के शाम करीबन 6.30 बजे NH 53 रोड चिरको पड़ाव के पास टैंकर ट्रक क्रमांक CG 07 BE 8970 के चालक द्वारा बिना संकेत दिये लापरवाहीपूर्वक अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही बोलेरो पिकअप टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । पिकअप चालक अंसारी हाफीजू रहमान की मौत हो गई। मृत्यु हो गया है । प्रार्थी अनवर खान की रिपोर्ट पर टैंकर के चालक के विरूद्ध धारा 106(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस को प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो पिकअप कंपनी मुंबई से करीबन 15 से 20 सोल्ड बोलेरो पिकअप वाहन को छोड़ने के लिए भूटान जा रहे थे, तभी करीबन शाम 7 बजे मेरे पास फोन आया कि एक सोल्ड बोलेरो पिकअप का NH 53 रोड चिरको पड़ाव के पास टैंकर ट्रक के चालक द्वारा बिना संकेत दिए लापरवाहीपूर्वक अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही बोलेरो पिकअप टकरा गई, जिससे पिकअप चालक को गंभीर चोटें आई।जिसे सरकारी अस्पताल पिथौरा ले जाया गया है।जब प्रार्थी ने पिथौरा सरकारी अस्पताल जाकर देखा तो सोल्ड बोलेरो पिकअप का चालक अंसारी हाफीजू रहमान पिता मोहम्मद इमरान (24 वर्ष) निवासी गुलसेर नगर मालेगांव थाना आजादनगर जिला नासिक महाराष्ट्र का शव सरकारी अस्पताल पिथौरा में था।
यह भी पढ़ें – एक्सीडेंट में प्रधान आरक्षक घायल, साराडीह मोड़ के पास की घटना