महासमुंद. ग्राम पेंड्रावन में ग्रामीणों के आवेदन का निराकरण कर पटवारी के साथ 8-10 लोगों ने मारपीट करते हुए शासकीय कागजात को फाड़कर मोबाइल तोड़ दिया। मामले में सांकरा थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न 9 धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
सांकरा थाने में दर्ज कराए गए एफआईआर के अनुसार सांकरा का निवासी व ग्राम पेंड्रावन में पदस्थ पटवारी विनय पटेल पिता श्याम कुमार पटेल 28 अप्रैल को लगभग 10.20 बजे बजे ग्राम पंचायत भवन पेण्ड्रावन में सुशासन तिहार 2025 के आवेदनों (शासकीय कार्य) का निराकरण करने के लिए उपस्थित था।
इस दौरान ग्राम कोटवार सद्माबाई एवं भूमिहीन कृषक रमेश पिता गोकुल, आशाराम का प्रतिवेदन बना रहा था, तभी ग्राम नवागांव निवासी निरंजन एवं ग्राम पेण्ड्रावन निवासी टिकेन्द्र, त्रिपन, मनोज, यशवंत कुमार सहित 8-10 लोग टिकेन्द्र के बोलेरो गाड़ी में आए एवं ग्राम पंचायत भवन के सामने हमारा काम नहीं करता, कहते हुए पटवारी के सिर, गाल, गर्दन, कंधा, पीठ, कमर, जांघ में मारपीट करने लगे तथा जान से मार देने की धमकी दी। वहीं निरंजन ने प्रार्थी का मोबाईल छीन कर तोड़ दिया। आरोपी टिकेन्द्र ने शासकीय कागजात को फाड़ दिया गया।
प्रार्थी ने एफआईआर में बताया कि इसके बाद सभी लोगों ने उसे बंधक बनाकर एक घण्टे तक ग्राम पंचायत भवन में रखा। दूसरे ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी भाग निकले। मारपीट की घटना को देखकर ग्राम कोटवार सद्माबाई बेहोश हो गई। प्रार्थी ने बताया कि उक्त घटना दौरान उसका मोबाईल टूट गया और 13,000 का नुकसान हुआ। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देने के बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में प्रार्थी के आवेदन पर सांकरा थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 221, 132, 121(1), 191(1), 190, 296, 351(2), 127(2), 324(2), BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
महासमुन्द में प्लेसमेंट कैम्प, 300 पद, 12500 रुपए वेतन, भत्ता अलग से