महासमुंद. ट्रक की टक्कर से बाइक में सवार पंचायत सचिव और उसकी बेटी घायल हो गए। मामला 11 जुलाई का है। प्रार्थी ने इलाज कराकर लौटने के बाद मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली महासमुंद में दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर के बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत डूमरपाली के पंचायत सचिव पवन कुमार चक्रधारी पिता कार्तिकराम चक्रधारी 11 जुलाई की रात्रि करीब 2.30 बजे अपनी बेटी रितु चक्रधारी के साथ अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GN 4217 से गृह ग्राम आमाकोनी से रायपुर निजी काम से जा रहे थे।
यह भी पढ़ें – हाई अलर्ट : हाथियों का फिर प्रवेश, सतर्क रहें इन सात गांवों के लोग, वन विभाग की अपील
राजिम मोड़ और बोरियाझर मोड़ के बीच पहुंचने पर ट्रक क्रमांक NL 01 AH 7299 के चालक अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया इस दुर्घटना में प्रार्थी पवन कुमार के सिर में, हथेली में, बांये कंधे में और पैर में चोटें आई एवं उसकी पुत्री के बांये पैर में चोट आई थी। महासमुंद के निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद प्रार्थी ने 23 जुलाई को मामले को लेकर अपराध दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने धारा 281, 125(a) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरूकर दी है।