चैटजीपीटी (ChatGpt) बनाने वाली कंपनी OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर लिया है। वे कंपनी की नई एडवांस AI रिसर्च टीम का नेतृत्व करेंगे। सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने यह जानकारी दी। ऑल्टमैन के अलावा OpenAI के पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन और कुछ और कर्मचारी भी माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा- ‘हम openAI के साथ अपनी पार्टनरशिप के लिए कमिटेड हैं। हम एम्मेट शियर और OpenAI की नई टीम को जानने और उनके साथ कार्य करने के लिए उत्सुक हैं। साथ ही हम इस खबर को भी शेयर करते हुए उत्साहित हैं कि सैम और ग्रेग अपने साथियों के साथ एक नई एडवांस AI रिसर्च टीम का नेतृत्व करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में शामिल होंगे।
OpenAI में अंतरिम CEO बने शियर
दूसरी ओर ट्विच के पूर्व CEO एम्मेट शियर OpenAI में अंतरिम CEO की जिम्मेदारी निभाएंगे। ऑल्टमैन को हटाने के बाद मीरा मुराती को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। रविवार रात को इसे लेकर कंपनी स्टाफ को एक इंटरनल memo जारी किया गया।
जिसमें बोर्ड डायरेक्टर एडम डी एंजेलो, हेलेन टोनर, इल्या सुतस्केवर और ताशा मैककौली के साइन हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स (NY) ने इस मेमो को देखा है। मेमो में कहा- ‘OpenAI के मिशन को आगे बढ़ाने का एकमात्र रास्ता ऑल्टमैन को हटाना था और बोर्ड दृढ़ता से अपने निर्णय पर कायम है।’
ऑल्टमैन को वापस लेने बोर्ड पर दबाव डाल रहे इन्वेस्टर्स
ऑल्टमैन को शुक्रवार 17 नवंबर को अचानक हटाने के बाद OpenAI के बोर्ड को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। कंपनी के कुछ इन्वेस्टर्स और कर्मचारी ऑल्टमैन की वापसी के लिए बोर्ड पर दबाव डाल रहे थे। OpenAI का सबसे बड़ा इन्वेस्टर माइक्रोसॉफ्ट है।
ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी किया था रिजाइन
सैम ऑल्टमैन के निकाले जाने के बाद कंपनी के को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। दोनों मिलकर एक कंपनी शुरू करने के लिए दोस्तों और निवेशकों से बात कर रहे हैं। इससे पहले ग्रेग ने ऑल्टमैन के निकाले जाने को लेकर हैरानी जताई थी।
Cricket World Cup Final : रोहित शर्मा ने बताई हार की ये वजह