महासमुंद. फोन पे पर पैसा डालने के झांसे में आकर बरेकेल कला के एक व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो गया। पटेवा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस को प्रार्थी लेखराम पिता धनऊ दीवान निवासी ग्राम बरेकेल कला ने बताया कि 4 अगस्त को मेरे मोबाईल में किसी अज्ञात का फोन आया और कहा कि आपके फोन पे पर पैसा डाल रहा हूं। जिसके लिए ओ.टी.पी. बताना होगा। जिस पर मैने ओ.टी.पी. बता दिया। इसके बाद मेरे केंद्रीय जिला सहकारी मर्यादित बैंक के खाते 1,50,000 रुपए कट गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – बाबू की नौकरी दिलाने के नाम पर रोजगार सहायक से 5 लाख की ठगी