महासमुंद. सिगरेट, पान मसाला चोरी करने वाले एक आरोपी को सायबर सेल एवं बसना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि सभी थाना/चौकी प्रभारियों को चोरी व नकबजनी के ऊपर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था जिसके तहत थाना/चौकी प्रभारियों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेटोलिग कर मुखबिरो को सजग कर चोरी करने वालों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
पुलिस टीम के द्वारा संदेही वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था उसी दौरान थाना बसना क्षेत्र के वाहन महेन्द्रा जायो 3200 से अज्ञात चोर द्वारा सिगरेट, पान मसाला चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिटी ग्राउण्ड बसना के पास एक सफेद रंग की कार में चोरी का सिगरेट रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर थाना बसना पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मिथलेश सोनी पिता स्व0 लक्ष्मीप्रसाद सोनी उम्र 38 साल साकिन हाऊसिंग बोर्ड कोलानी चंदखुरी रायपुर छग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से दो पुडिया लिबर्टी सिगरेट व एक पुडिया टोटल मिंट सिगरेट को बरामद किया गया जिसे पूछताछ करने पर अपने और दो अन्य साथियों के साथ और भी अन्य जगहों से चोरी करना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में अपराध धारा के तहत कार्यवाही किया गया। फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है!
यह भी पढ़ें – 2 लाख रुपए से अधिक का सिगरेट, पान मसाला चोरी